भूकंप से फिर हिली रूस की धरती, 7.8 की तीव्रता के झटके से मची दहशत, सुनामी की चेतावनी
नई दिल्ली, 19 सितंबर - रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कमचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से जमीन हिल गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, पेट्रोपावलोव्स्क-कमचाट्स्की क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई और इसका केंद्र महज 10 किलोमीटर गहराई में था। तेज झटकों के बाद लगातार आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 तक रही।
#भूकंप