यह हम सबकी बदकिस्मती थी कि यह बंट गया:सैम पित्रोदा
मुरादाबाद, 19 सितंबर - उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने सैम पित्रोदा के 'पाकिस्तान में घर जैसा...' बयान का समर्थन करते हुए कहा, "देखिए, यह तो एक ही घर था। यह हम सबकी बदकिस्मती थी कि यह बंट गया। वही संस्कृति है, वही भाषा है, वही तौर-तरीके हैं। तो जाहिर सी बात है, जो भी वहां जाएगा, उसे ऐसा ही लगेगा जैसे वह हिंदुस्तान में है।"
#सैम पित्रोदा