दरभंगा तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत पर नीतीश ने जताया शोक
पटना, 20 सितंबर (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दरभंगा जिले के जाले प्रखंड के मुरेठा गांव में तालाब में डूबकर तीन बच्चियों की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
त्वरित राहत उपाय के तहत, कुमार ने अधिकारियों को मृतक बच्चियों के परिवारों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें अविलंब सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
#दरभंगा तालाब