डंगोह खुर्द में वित्तीय साक्षरता और स्वछता ही सेवा पर विशेष शिविर आयोजित
ऊना, 20 सितम्बर (हरपाल सिंह कोटला) - राष्ट्रीय अभियान के तहत आज (शनिवार) को वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सोनम टशी के नेतृत्व में डंगोह खुर्द पंचायत (पिरथीपुर) में वित्तीय समावेशन (एफआई), पुनः-केवाईसी और स्वच्छता ही सेवा पर विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान बैंक खातों से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत शून्य बैंक खाते खुलवाने और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित उपस्थित ग्राहकों के लिए पुनः-केवाईसी प्रक्रिया पर जागरूक किया गया।
सोनम टशी ने बताया कि यह शिविर वित्तीय समावेशन को गहन बनाने, नियामक आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करने और समाज के सभी वर्गों को निर्बाध बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आउटरीच और वित्तीय जागरूकता को अधिकतम करने के लिए इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वछता ही सेवा कार्यक्रम भी मनाया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम पंचायत डंगोह खुर्द (पीरथीपुर) के आसपास सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान उन्होंने सभी स्थानीवासियों से अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने और ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पंचायत के प्रधान समा शर्मा, एफ़एलसीआरपी मनप्रीत कौर, संजीव सक्सेना, पूजा शर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीयवासी मौजूद रहे।