भूस्खलन के कारण धर्मशाला से कटा मैक्लोडगंज का संपर्क, सड़क यातायात के लिए पूरी तरह बंद

मैक्लोडगंज, 19 सितंबर (सौरभ अटवाल)- लगातार भारी बारिश से मैक्लोडगंज का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। शुक्रवार को चर्च के पास पहाड़ी से अचानक भारी भूस्खलन होने के कारण सभी सड़क मार्ग बाधित हो गए। धर्मशाला से मैक्लोडगंज की सड़क कनेक्टिविटी पूरी तरह टूट गई है भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। प्रशासन की ओर से तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है। सड़क पर गिरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन तैनात की गई है, लेकिन तब तक सभी मार्ग बंद रहे।

स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने अपील की है कि मौसम सामान्य होने तक लोग यात्रा से परहेज करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
 

#भूस्खलन
# धर्मशाला
# मैक्लोडगंज
# सड़क यातायात