हमें हर तरफ से दबाया जा रहा है:सचिन पायलट
जयपुर, 20 सितंबर - अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा H-1B आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों द्वारा दी जाने वाली फीस को बढ़ाकर 100,000 डॉलर करने के आदेश पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "अमेरिका बार-बार ऐसे कदम उठा रहा है। बार-बार कहा जाता था कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बहुत अच्छी दोस्ती है लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ हम पर लगाया जा रहा है। हम लोगों पर रोजगार का संकट पैदा हो रहा है। बाहर जाकर काम करने वाले शिक्षित लोगों के लिए H-1B की घोषणा हुई है। वे हमें खत्म करना चाह रहे हैं। हमें हर तरफ से दबाया जा रहा है और भारत सरकार को इस पर मजबूती से कदम उठाना चाहिए..."
#सचिन पायलट