सुखबीर सिंह बादल की काफिला दो वाहनों से टकराया

अजनाला, गग्गोमहल, रमदास, 27 सितंबर (ढिल्लों/संधू/वाहला) - अजनाला विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करने और राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के काफिले में शामिल एक पुलिस बस और दो वाहनों के बीच रमदास के पास टक्कर हो गई। इन वाहनों में डी.एस.पी. राजासांसी इंद्रजीत सिंह की थार गाड़ी भी शामिल है। बता दें कि वाहनों के एयरबैग खुलने से एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है।

#सुखबीर सिंह बादल की काफिला दो वाहनों से टकराया