प्रयागराज: शरद पूर्णिमा पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश),6 अक्टूबर : आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है और यह शुभ तिथि आज है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा को माता लक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जाता है। यह रात्रि अत्यंत शुभ और आध्यात्मिक दृष्टि से प्रभावशाली मानी जाती है। शरद पूर्णिमा की रात वर्ष की एकमात्र ऐसी रात्रि होती है जब चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है और इस रात्रि को खीर रखने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि को रखी गई खीर अमृत के समान हो जाती है और इस खीर के सेवन करने से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है। इसी कड़ी में प्रयागराज में शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा- अर्चना कर खुशहाली की कामना की। 

#प्रयागराज: शरद पूर्णिमा