आगरा में सड़क हादसे में दंपति की मौत, दो घायल
आगरा 04 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में शनिवार को टैंकर की चपेट में आने से कार सवार दंपति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर निवासी सुभाष पत्नी रेखा, भाई सूरज और साला सुभाष को लेकर अपनी बहन के घर पिता को लेने जा रहे थे। इसी बीच आगरा के फतेहाबाद रोड पर वाजिदपुर के पास कार एक टैंकर से टकरा गई। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुभाष और रेखा को मृत घोषित कर दिया गया।
#आगरा