प्रधानमंत्री मोदी आज आंध्र प्रदेश दौरे पर करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर होंगे। वह सुबह 11:15 बजे नंदयाल पहुँचेंगे और श्रीशैलम स्थित भरमारंग मल्लिक अर्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना करेंगे। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है। यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसमें एक ज्योतिर्लिंग और एक शक्तिपीठ दोनों हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे श्री शिवाजी सुरक्षा केंद्र, जो एक स्मारक परिसर है, का दौरा करेंगे। इस हॉल में चार प्रसिद्ध किलों प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल हैं, जिनके मध्य में छत्रपति शिवाजी महाराज की ध्यान मुद्रा में एक प्रतिमा है।
इसके बाद प्रधानमंत्री करीब 2:30 बजे कुरनूल पहुँचेंगे। जहाँ वह उद्योग, विद्युत पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सहित 13,430 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यहाँ प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।