राजस्थान: स्कॉर्पियो की ट्रॉली से टक्कर, 4 दोस्त ज़िंदा जले

जयपुर, 16 अक्टूबर- राजस्थान के बालोतरा के सिणधरी थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर सदा गाँव के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रॉली और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कुछ ही पलों में दोनों वाहनों में आग लग गई और स्कॉर्पियो में सवार पाँच दोस्तों में से चार मौके पर ही ज़िंदा जल गए। एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसे बालोतरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसा रात करीब 12:00 बजे हुआ। जब तक आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे, आग की लपटें आसमान छू रही थीं और अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए।

पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए सभी युवक गुड़ामालानी उपखंड के डाबर गाँव के निवासी थे। पाँचों दोस्त बुधवार शाम किसी काम से सिणधरी गए थे और आधी रात के आसपास अपनी स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। सदा गाँव के पास उनकी स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

#राजस्थान: स्कॉर्पियो की ट्रॉली से टक्कर
# 4 दोस्त ज़िंदा जले