एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 बैडमिंटन चैंपियनशिप   में चीन के खिलाफ भारत का अच्छा प्रदर्शन 


चेंगदू, 22 अक्टूबर भारतीय खिलाड़ियों ने बैडमिंटन एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 चैंपियनशिप 2025 में अपने अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए यहां प्रतियोगिता के पहले दिन जीत दर्ज की। अंडर-15 लड़कों के एकल वर्ग में एसएल दक्षण सुगुमारन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए चीन के ल्यु  18-21 21-14 21-13 से हराया

#एशिया अंडर