सीएम प्रमोद सावंत ने गोवा आयरनमैन 70.3 इंडिया को दिखाई झंडी
मीरामार, 9 नवंबर - गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा आयरनमैन 70.3 इंडिया को झंडी दिखाई।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "ये कार्यक्रम पिछले 5 सालों से गोवा में हो रहा है। मैं ऑर्गेनाइजर को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनको जिस भी सहायता की जरूरत थी हमने हमेशा वो सहायता की है। इस बार भी 30 अधिक देशों ने इसमें भाग लिया है। पिछले 5 सालों में 60 से ज्यादा देशों ने इसमें भाग लिया है।
#सीएम प्रमोद सावंत
# गोवा

