दिल्ली :हम 9 जगहों हम मिस्ट लगाने का काम कर रहे हैं: रेखा गुप्ता  


दिल्ली : दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदूषण को रोकने के लिए मिस्ट स्प्रेइंग प्रोजेक्ट पर कहा, "पानी के छिड़काव के लिए हमने अनेकों प्रावधान किए लेकिन मिस्ट भी अपने आप में बहुत बड़ा समाधान दिखाई दे रहा। उसको पहले हमने NDMC के क्षेत्र में किया था और उसका परिणाम अच्छा आया। अब दिल्ली की सभी सड़कों पर इसे लेकर जाने की एक विस्तृत योजना दिल्ली सरकार बना रही है उसके तहत आज हमने ITO में इलेक्ट्रिक पोल पर मिस्ट लगाया है जिसका परिणाम अच्छा दिखने को मिल रहा है तो ऐसे 9 जगहों हम मिस्ट लगाने का काम कर रहे हैं जहां प्रदूषण बहुत ज्यादा गंभीर समस्या है इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं। अब इसका विस्तृत प्लान बनाते हुए दिल्ली के हर कोने में इसको ले जाने के लिए काम करेंगे। ये सबके लिए अच्छा रहेगा... हमने सबको काम सौंपा है...हम सब मिलकर इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और ये प्रदूषण के विरोध में ये लड़ाई सफल होगी..."

#रेखा गुप्ता