संसद का विंटर सेशन आज नौवें दिन शुरू, हो सकता है हंगामा
नई दिल्ली, 11 दिसंबर- संसद के विंटर सेशन का आज नौवां दिन है। आज दोनों सदनों में चुनाव सुधार, स्पेशल इंटेंसिव अमेंडमेंट (SIR) और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर हंगामा हो रहा है। इससे पहले गुरुवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह को बहस की चुनौती दी थी।
दरअसल, इससे पहले इस चर्चा के दौरान शाह ने कहा था कि BJP सदस्य चुनाव सुधारों पर चर्चा करने में हिचकिचाते नहीं हैं। लोकसभा में दोनों के बीच तीखी बहस हुई। शाह ने लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा पूछे गए तीन सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान सदन में सात से ज़्यादा बार हंगामा हुआ। आखिर में कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
#संसद का विंटर सेशन आज नौवें दिन शुरू
# हो सकता है हंगामा

