कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद चली गोली से युवक घायल

जालंधर, 13 दिसंबर (एम.एस. लोहिया) - पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के भार्गो कैंप थाने के तहत चास मंडी इलाके के अमन नगर में कार पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के दौरान एक पक्ष ने पहले दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला किया, ईंटें फेंकी और फिर गोलियां चलाईं, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल फाइनेंस कारोबारी मीत (28) ने बताया कि उसने अपनी थार गाड़ी घर के बाहर पार्क की थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे गाड़ी हटाने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान विरोधी पक्ष के व्यक्ति ने अपने 3-4 समर्थकों के साथ उसके घर और थार गाड़ी पर ईंटों से हमला कर दिया। हमलावर हाथों में तेजधार हथियार लेकर उसके घर की तरफ आए, जब वह उनसे बचने की कोशिश कर रहा था तो हमलावरों ने गोलियां चला दीं। इलाके के लोगों के मुताबिक हमलावरों ने 8 से ज्यादा गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे थाना चीफ मोहन लाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित युवक को उसकी सरकारी गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया। 

#कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद चली गोली से युवक घायल