मासूम बच्ची से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस 

माछीवाड़ा साहिब (लुधियाना), 13 दिसंबर (मनोज कुमार) - पास के एक गांव में हुई एक बहुत ही घिनौनी घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां रहने वाली एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ 50 साल के एक आदमी ने अपनी हवस के लिए रेप किया। जब मामला लोकल पुलिस के पास आया तो हंगामा मच गया और पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए। असल में, यह घिनौनी हरकत गुरदेव राम उर्फ ​​काला ने तब की जब किराए के मकान में रहने वाले एक प्रवासी परिवार की यह बच्ची घर में अकेली थी और परिवार के लोग काम पर गए हुए थे। जब बच्ची की मां वापस आई तो उसने रोते हुए पूरी घटना बताई। हालांकि यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है और मामले को सुलझाने की कोशिश भी की गई थी। लेकिन आखिरकार यह मामला पुलिस तक पहुंच गया और थाना चीफ के मुताबिक, आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्ची का कल मेडिकल टेस्ट होगा। इस घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले ने कुछ समय पहले ही अपने बेटे की शादी भी कर ली थी। फिलहाल पुलिस ने गुरदेव राम उर्फ ​​काला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

#मासूम बच्ची से दुष्कर्म
# जांच में जुटी पुलिस