फिल्लौर: नेशनल हाईवे-44 पर बस का बैलेंस बिगड़ा, बड़ा हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित
जालंधर, 8 दिसंबर - फिल्लौर नेशनल हाईवे 44 पर आज उस समय हंगामा मच गया जब एक बस का बैलेंस बिगड़ने से सड़क हादसा हो गया। बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। खुशकिस्मती से सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी की जान जाने की खबर नहीं है। बस ड्राइवर ने बताया कि वह जालंधर से लुधियाना जा रहा था। फिल्लौर के पास पहुंचने पर बस के नीचे का एक हिस्सा अचानक खुल गया, जिससे गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और हादसा हो गया। ड्राइवर के मुताबिक, यात्रियों ने समझदारी दिखाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे की जानकारी मिलते ही SHO की टीम मौके पर पहुंची और पूरे हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि किसी की जान जाने से बचाव नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, हाइड्रा क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे किया जाएगा और सड़क को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।

