डोडा: जिलाधिकारी ने महिलाओं द्वारा संचालित मिल्क वैल्यू एडिशन यूनिट का किया उद्घाटन
डोडा (जम्मू-कश्मीर), 18 दिसंबर - डोडा के जिलाधिकारी हरविंदर सिंह ने उद्यानपुर में होलिस्टिक एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम (HADP) के तहत महिलाओं द्वारा संचालित मिल्क वैल्यू एडिशन यूनिट का उद्घाटन किया। डोडा के जिलाधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि ये एक स्वयं सहायता समूह बना है। समाज में जब भी महिलाएं इकट्ठा होकर काम करती है वही देश को आगे लेकर जाता है। इससे बाकी महिलाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
#डोडा: जिलाधिकारी ने महिलाओं द्वारा संचालित मिल्क वैल्यू एडिशन यूनिट का किया उद्घाटन



