आप नेता आतिशी को पहले ही दिन माफी मांग लेनी चाहिए थी- राजा वड़िंग 

चंडीगढ़, 17 जनवरी - दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी की सिख गुरु पर कथित टिप्पणियों पर पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि उन्हें पहले ही दिन माफी मांग लेनी चाहिए थी। आपने बिना किसी वजह के पंजाब पुलिस को भी शामिल कर लिया... अब वे फंस गई हैं। 
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "...CBI जांच मर्डर या किसी बड़े रहस्य के लिए होती है। ये फालतू की बात हैं। इस मामले में वीडियो सही है। आतिशी कब माफी मांगती है, ये देखना है।

#आतिशी
# राजा वड़िंग