नक्सल रोधी सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, जंगल से बरामद हुए 82 बीजीएल सेल
नारायणपुर, 19 जनवरी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे निरंतर अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम ने आङ्क्षदगपार-कुमेरादी क्षेत्र के घने जंगलों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
सूचना मिलने पर रविवार को आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी और डीआरजी की संयुक्त टीम ने इलाके में सघन सर्च अभियान एवं एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन शुरू किया। अभियान का नेतृत्व आईटीबीपी आङ्क्षदगपार ई समावय के कंपनी कमांडर आ•ााद तथा डीआरजी के सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर ने किया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा इस सफलता के बारे में कल देर रात बताया गया, कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक,सर्च के दौरान आङ्क्षदगपार एवं कुमेरादी के जंगल क्षेत्र में एक संदिग्ध पॉलीथीन दिखाई दी। इस पर टीम ने मौके पर रुककर पूरे इलाके की गहन तलाशी ली। इस तलाशी के दौरान नक्सली तत्वों द्वारा छिपाकर रखे गए 82 बीजीएल सेल बरामद किए गए। ये सेल गोलाबारी जैसी ङ्क्षहसक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण उपकरण हैं।
बरामद सभी सामग्री को मौके पर ही विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया है। जब्त सामग्री के संबंध में अग्रिम जांच एवं तकनीकी विश्लेषण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। पूरे अभियान के दौरान क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता एवं घेराबंदी बनाए रखी गई ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।
सुरक्षा बलों ने आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस संपूर्ण ऑपरेशन को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया। इस सफल कार्रवाई को नक्सल विरोधी मुहिम में एक बड़ा झटका माना जा रहा है। आईटीबीपी एवं डीआरजी के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के सर्च अभियान, गश्त और निगरानी के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाएगी।
सारथी उप्रेती
वार्ता
नननन

