केरल का कुंभ मेला: तिरुनावया में महा माघ महोत्सव का शुभारंभ
मलप्पुरम, 19 जनवरी केरल का कुंभ मेला, महा माघ महोत्सव, सोमवार से शुरू हो रहा है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बारह वर्षों में एक बार होने वाले इस उत्सव के उपलक्ष्य में पवित्र धर्म ध्वज फहराएंगे।
राज्य के सबसे पुराने और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक, महा माघ महोत्सव, भरतपुझा नदी के तट पर स्थित तिरुनावया में आयोजित किया जाएगा।
#केरल

