केरल में 'पीएम श्री को लेकर वाम दलों के बीच विवाद अब भी अनसुलझा
तिरुवनंतपुरम, 13 नवंबर केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि केंद्र सरकार राज्य के स्कूलों के लिए धनराशि रोकती है तो उन्हें इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब 'पीएम श्री स्कूल योजना को लेकर एलडीएफ के घटक दलों मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बीच मतभेद बना हुआ है।
#केरल

