नई एनर्जी और जोश के साथ आगे बढ़ें:अमित शाह


हरिद्वार, उत्तराखंड | यूनियन HM अमित शाह ने कहा, "आज पंडित राम शर्मा ने लाखों लोगों को गायत्री मंत्र, गायत्री पूजा और गायत्री साधना से जोड़ा। अब इन लाखों लोगों की ज़िम्मेदारी है कि वे अगले सौ सालों तक चिन्मय पंड्या की लीडरशिप में नई एनर्जी और जोश के साथ आगे बढ़ें।"

#नई एनर्जी