मेयर चुनाव: पुलिस सुरक्षा के बीच नॉमिनेशन पेपर फाइल करने पहुंचे AAP उम्मीदवार 

चंडीगढ़, 22 जनवरी (संदीप कुमार माहना) - आम आदमी पार्टी के मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार पंजाब पुलिस की सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ नगर निगम ऑफिस में नॉमिनेशन पेपर फाइल करने पहुंचे। धांधली के शक के चलते पंजाब पुलिस ने "AAP" पार्षदों को सुरक्षा दी।

#मेयर चुनाव: पुलिस सुरक्षा के बीच नॉमिनेशन पेपर फाइल करने पहुंचे AAP उम्मीदवार