भद्रवाह के खानी टॉप इलाके में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त,दस जवानों की जान गई
डोडा, जम्मू-कश्मीर | भद्रवाह के खानी टॉप इलाके में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद बचाव अभियान जारी है। इस हादसे में सेना के जवान घायल हो गए।घायल जवानों को मौके पर ही फर्स्ट एड दिया गया और बाद में उन्हें खास मेडिकल इलाज के लिए उधमपुर एयरलिफ्ट किया गया। डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा मार्ग पर सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दस जवानों की जान चली गई जबकि सात घायल हुए है। उन्हें उधमपुर सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है।
#भद्रवाह

