गुरदासपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
गुरदासपुर, 23 जनवरी (चकराजा) - गुरदासपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे लोगों में डर का माहौल बन गया है। यह धमकी गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर को एक ई-मेल के ज़रिए मिली है, जिसमें चार स्कूलों का ज़िक्र किया गया है। इसके चलते ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र गुरदासपुर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में गुरदासपुर के एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
#गुरदासपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

