मशहूर नाटककार और पंजाब नाटशाला के रचयिता जतिंदर बराड़ का निधन
अमृतसर, 24 जनवरी (जसवंत सिंह जस्स) - रंग मंच के लिए यह दुखद खबर है कि मशहूर पंजाबी नाटककार और पंजाब नाटशाला अमृतसर के रचयिता जतिंदर सिंह बराड़ अब नहीं रहे। करीब 81 साल के जतिंदर बराड़ कुछ दिनों से गंभीर बीमारी के चलते एक लोकल प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे, जहां आज दोपहर उनका निधन हो गया। जतिंदर बराड़ के निधन से रंग मंच के साहित्य और कला जगत में शोक की लहर है।
#मशहूर नाटककार
# पंजाब नाटशाला
# जतिंदर बराड़

