"VB G-RAM-G पर हमारा सोचना साफ है:अखिलेश यादव
दिल्ली: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट सत्र 2026 के दौरान राष्ट्रपति के संबोधन पर कहा, "VB G-RAM-G पर हमारा सोचना साफ है... उत्तर प्रदेश पहले से ही बजट के लिए दिल्ली की तरफ देख रहा है और अगर आप बजट कम करके देखेंगो तो उत्तर प्रदेश का काम कैसे चलेगा या गरीबों को कैसे काम मिलेगा? दूसरा सवाल, जब ये लोग कह रहे हैं कि हम दुनिया भर में धान, फसलों में या दूध में कहां पहुंच गए हैं लेकिन जो सपना उन्होंने पहले दिन दिखाया था कि किसान की आय दोगुनी होगी, क्या आज किसान की आय दो गुनी हुई?... मेट्रो जो बननी थी वो नहीं बनाई जा रही लेकिन पानी पर मेट्रो चलाई जा रही है... प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यदि मेट्रो नहीं बन पा रही है तो क्या फायदा आगे बढ़ने का?"
#अखिलेश यादव

