जालंधर के नौगज्जा और फरीदपुर गांवों के पास जल्द बनेगा श्री गुरु रविदास बाणी अध्ययन केंद्र - चीमा
जालंधर, 29 जनवरी- गुरु रविदास की 650वीं जयंती से पहले मान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। पंजाब सरकार ने जालंधर के पास नौगज्जा और फरीदपुर गांवों में जमीन खरीदी है। इस जमीन पर जल्द ही श्री गुरु रविदास बाणी अध्ययन केंद्र का निर्माण शुरू होगा। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यह जानकारी दी।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आगे बताया कि श्री गुरु रविदास महाराज जी के आने वाले 650वें प्रकाश पर्व से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम पूरे साल किए जाएंगे। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने नौगज्जा और फरीदपुर के पास ज़मीन खरीदी है और आज इसकी रजिस्ट्रेशन भी हो गई है। यह ज़मीन कुल 11 एकड़ है और इस पर 8.5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस ज़मीन पर श्री गुरु रविदास बाणी अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा, जिसका कंस्ट्रक्शन का काम जल्द ही शुरू होगा।

