बजट एक रूपरेखा तय करता है - सचिन पायलट
जयपुर (राजस्थान), 31 जनवरी - कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि बजट सिर्फ मुनाफे नुकसान का एक खाता नहीं है बजट एक रूपरेखा तय करता है आने वाले 12 महीने के लिए क्या प्राथमिकता रहेगी। जो ज्वलंत समस्याएं अर्थव्यवस्था और सामाजिक की है उसको कैसे निपटाएंगे। मुझे दुख है कि पिछले कई सालों से सरकार कोई कल्पना कर कोई परिणाम उन्मुख विजन पेश किया हो। सबसे बड़ी बात बेरोजगारी की है जो शिक्षित बेरोजगार है जो टैरिफ चल रहा है और जो AI इनविटेशन हो रहा है और अर्थव्यवस्था में जो ग्रोथ हो रही है वो जॉबलेस ग्रोथ हो रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये जो बजट होगा इसमें सरकार सबक लेगी और आने वाले भविष्य के लिए कुछ कदम उठाएगी।
#बजट एक रूपरेखा तय करता है - सचिन पायलट

