पैट्रोलियम पदार्थों व रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाया जाए : मनप्रीत

नई दिल्ली, 17 जनवरी (उपमा डागा पारथ) : कांग्रेस ने पैट्रोलियम पदार्थों व रीयल एस्टेट को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग पुन: दोहराते हुए कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में जीएसटी लागू करने के साथ ही ‘एक देश, एक टैक्स’ की परिभाषा मुकम्मल होगी। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने वीरवार को दिल्ली में होने वाली जीएसटी कौंसिल की बैठक से पूर्व पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल की बैठक में उनकी पार्टी यह दोनों मुद्दे एजैंडे में शामिल करवाने का प्रयास करेगी। मनप्रीत बादल ने जीएसटी के प्रति कांग्रेस का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से ही जीएसटी की समर्थक रही है। कांग्रेस व जीएसटी की धारणा को देश में लाने वाली पार्टी का दर्जा देते हुए मनप्रीत बादल ने कहा कि 160 देशों में चलने वाला जीएसटी का निज़ाम गलत नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि जीएसटी न होने से बेहतर है घटिया जीएसटी होना। मनप्रीत सिंह बादल ने जीएसटी की कमियों को उजागर करने की कांग्रेस की कोशिश को ‘सकारात्मक आलोचना’ करार देते हुए कहा कि जल्दबाजी से लागू किए जीएसटी के कारण केन्द्र सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को शिखर पर ले जाने का स्वर्ण अवसर गंवा दिया। उन्होंने कहा कि अच्छी धारणा होने के बावजूद जीएसटी को लेकर लोगों में काफी नाकारात्मक रुझान है।