खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में हिस्सा लेंगे विश्व चैम्पियनशिप में पदकधारी एथलीट

नई दिल्ली, 22 जनवरी (एजेंसी) : विश्व जूनियर चैम्पियन निशानेबाज अनिश भानवाला (हरियाणा) और आईडब्ल्यूएफ विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले जैरेमी लालरिनुंगा (मिजोरम) के नाम उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 31 जनवरी से शुरू रहे पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में हिस्सा लेंगे। 15 साल के अनिश ने पिछले साल जुलाई में जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। मिजोरम के रहने वाले 15 साल के जैरेमी ने पिछले साल अप्रैल में बैंकॉक में आयोजित आईडब्ल्यूएफ विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक अपने नाम किया था। वह पुणे के आर्मी ब्वॉयज स्पोटर्स कंपनी में अभ्यास करते हैं। आंध्र प्रदेश के तीरंदाज बोम्मादेवारा धीरज इन खेलों में भाग लेने वाले बड़े नामों में से एक होंगे। उन्होंने पिछले महीने ही अहमदाबाद में आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय स्पर्धा में पांच पदक अपने नाम किए थे। अभी तक खेलो इंडिया की आयोजक समिति को कुल 3298 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। उम्मीद है कि सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 16 खेलों में कुल 4452 खिलाड़ी और अधिकारी इन खेलों मे हिस्सा लेंगे।