सरकार 2020 तक खसरा और 2025 तक टीबी को करेगी ख़त्म 

नई दिल्ली, 24 जनवरी - केंद्र सरकार ने फैंसला किया है कि देश को 2020 तक खसरे और 2025 तक तपेदिक (टीबी) रोगों से मुक्त किया जायेगा। स्वास्थ्य पर परिवार भलाई    मंत्रालय ने मिशन स्टीरिंग ग्रुप की सिफारिशों को मानते हुए खसरा रूबेला टीकाकरण पेश किया। देश के 13 राज्यों और केंद्रीय शासत प्रदेशों के 6.5 करोड़ बच्चों को 18 दिसंबर 2017 तक टीकाकरण किया गया है। इस तरह कहा गया है कि टीबी के मामलों में भी कमी आई है।