सैंसेक्स रिकार्ड स्तर से फिसला



मुम्बई, 30 जनवरी (भाषा): बम्बई शेयर बाज़ार का सैंसेक्स आज रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया। निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा जिससे सैंसेक्स 250 अंक टूटकर 36,033.73 अंक पर आ गया।  इस सप्ताह आम बजट से पहले बाजार में सतर्कता का माहौल था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड स्तर से गया। हालांकि, यह 11,000 अंक के पार बंद हुआ। बम्बई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कुछ नुकसान के साथ 36,277.12 अंक पर खुला और बाद में 35,993.41 अंक के निचले स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 249.52 अंक या 0.69 प्रतिशत के नुकसान से 36,033.73 अंक पर बंद हुआ। कल सैंसेक्स 232.81 अंक के लाभ से 36,283.25 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था।  निफ्टी भी 80.75 अंक या 0.73 प्रतिशत के नुकसान से 11,049.65 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 11,033.90 अंक के निचले स्तर तक गया।
कल निफ्टी 11,130.40 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने बजट से पहले सतर्कता का रुख अपनाया।  इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले निवेशकों ने देखो और इंतजार करो की नीति अपनाई।  इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 291.86 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 90.08 करोड़ रुपए की लिवाली की।