29 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

देहरादून, 14 फरवरी (कमल शर्मा) : विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ प्रात: 06 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। पौराणिक परम्परानुसार आज बुधवार श्री केदारनाथ के गद्दी स्थल श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री केदारनाथ के रावल, स्थानीय दस्तूरदार एवं पुजारी व वेदपाठी गणों की उपस्थिति में पंचांग गणना के अनुसार यह निश्चित हुआ। इस क्रम में 25 अप्रैल को परम्परानुसार श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्री भैरवनाथ पूजा होनी तय हुई। आगामी 26 अप्रैल को श्री केदारनाथ भगवान की उत्सव डोली श्री ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रात: 10 बजे के पश्चात् प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु फाटा गांव पहुंचेगी। 27 अप्रैल को फाटा से प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु डोली यात्रा श्री गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुंचेंगी। तत्पश्चात 28 अप्रैल 2018 को गौरीकुंड से प्रस्थान कर रात्रि अवस्थान हेतु डोली यात्रा श्री केदारनाथ धाम पहुचेंगी। आगामी 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में भगवान श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट सभी दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।