विभाजन के लिए नेहरू और पटेल जिम्मेदार - फारूक अब्दुल्ला 

नई दिल्ली, 04 मार्च - जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भारत विभाजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। फारूख ने देश के बंटवारे के लिए नेहरू और पटेल को जिम्मेदार ठहराया। फारूक ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना नहीं चाहते थे मुसलमानों के देश का बंटवारा होकर पाकिस्तान बने। उन्होंने कहा कि जो कमीशन आया वो बंटवारे के पक्ष में नहीं था। जिन्ना भी कमीशन के फैसले से सहमत थे, लेकिन नेहरू, मौलाना आजाद और पटेल इसके खिलाफ हो गए।