पंजाब एंड सिंध बैंक बटाला में 2.8 करोड़ का घोटाला

बटाला, 25 मार्च (काहलों, वनीत गोयल) : पंजाब एंड सिंध बैंक बटाला में 2 करोड़, 8 लाख रुपए के करीब बड़ा घपला होने का मामला सामने आया है। इस संबंधी जानकारी देते एस.पी. (डी.) स. सूबा सिंह रंधावा ने बताया कि बैंक के ज़ोनल मैनेजर गुरदासपुर स. लखबीर सिंह ने उक्त मामले संबंधी पता लगने पर अपने जूनियर मैनेजरों से इस संबंधी अपने तौर पर जांच करवाई और फिर बटाला पुलिस को इस मामले की तफ्तीश करके कार्रवाई करने की शिकायत की, जिस संबंधी पड़ताल में पाया गया कि पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा सिनेमा रोड बटाला में तैनात सहायक मैनेजर परमजीत कौर (जो अब छह महीने से निलम्बित है) ने उमरपुरा ब्रांच सहित अन्य ब्रांचों में ड्यूटी करते लोगों के साथ बड़ा फ्राड किया है। एस.पी. रंधावा ने बताया कि उक्त सहायक महिला मैनेजर द्वारा वर्ष 2003 से 2017 तक अलग-अलग ब्रांचों में ड्यूटी करते लोगों की एफ.डी और बैंकों के फंडों में हेराफेरी करके पैसे अपने खाते में तबदील करवाए गए। इस तरह उस द्वारा बैंकों व लोगों के साथ 2 करोड़, 7 लाख 98 हजार के करीब ठगी मारी गई है। पुलिस ने उक्त महिला सहायक मैनेजर के खिलाफ थाना सिटी में 409, 420 आई.पी.सी. धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस द्वारा तफ्तीश जारी है।