दिल्ली की आबकारी नीति सबसे बड़ा घोटाला - मीनाक्षी लेखी

नई दिल्ली, 6 फरवरी - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''... दिल्ली के शासन मॉडल को वेंटीलेटर पर डाल दिया गया है... दिल्ली की आबकारी नीति सबसे बड़ा घोटाला है जिसके बारे में कोई सोच सकता है लेकिन दिल्ली शराब घोटाले पर जहां सीएम ED के समन का जवाब देने से बच रहे हैं वहीं एक और घोटाला सामने आ गया और वह घोटाला हुआ दिल्ली जल बोर्ड घोटाला और कल दिल्ली उच्च न्यायालय ने पाया कि अदालत में न्यायाधीशों के समक्ष एक झूठा हलफनामा दायर किया गया है। झूठे हलफनामे में खरीद प्रक्रियाओं के संबंध में कुछ टिप्पणियां हैं। जहां ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया है कि केंद्रीय खरीद प्रक्रियाएं कानून का उल्लंघन करती हैं और जो दवाएं खरीदी जाती हैं वे घटिया हैं और उन नियमों के अनुरूप भी नहीं हैं जिनका पालन करने की आवश्यकता है... दिल्ली सरकार को केवल प्रचार की चिंता है। वे किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहने के भूखे हैं..."