दिल्ली : सीलिंग के विरुद्ध बाज़ार रहे बंद

नई दिल्ली, 28 मार्च (सोढी) : सीलिंग के विरुद्ध ज़ोरदार ढंग से अपनी आवाज़ को बुलंद करते हुए दिल्ली के सात लाख से अधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठान, 3 हज़ार से अधिक बाज़ार, कंफैडेरेशन आफ इंडिया टे्रडर्ज (कैट) के वित्तीय व्यापार बंद करने के आह््वान पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे व कारोबार नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर रामलीला मैदान में व्यापारियों की एक विशाल रैली हुई, जिसमें उनके अतिरिक्त उनके पारिवारिक सदस्यों ने भी  भाग लिया। सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। कैट अनुसार सीलिंग के कारण दिल्ली में व्यापार में अब तक 40 प्रतिशत की गिरावट आई है और दिल्ली बंद से लगभग 1800 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ। जबकि सरकार को लगभग 250 करोड़ के राजस्व की हानि हुई। अगर ऐसा ही जारी रहेगा जो बहुत जल्द ही दिल्ली का व्यापार बुरी तरह से नीचे गिरेगा व अर्थव्यवस्था चरमर्रा जाएगी। रामलीला मैदान में हुई रैली में लगभग 50 हज़ार लोग शामिल हुए और जबरदस्त नारेबाज़ी करते हुए मानीटरिंग कमेटी रवैये पर रोष प्रकट किया।