तेजस्‍वी सावंत को गोल्‍ड, अंजुम मुदगिल को मिला सिल्‍वर मेडल

गोल्ड कोस्ट, 13 अप्रैल - ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कोस्ट में चल रही 21वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारतीय खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आज की सुबह भी भारतीयों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। तेजस्‍वी सावंत ने 50 मीटर रायफल थ्री पिस्‍टल में भारत को 16वां गोल्‍ड दिलाया। इसके साथ ही भारत के अंजुम मुदगिल ने सिल्‍वर मेडल जीता है।

#तेजस्‍वी सावंत
# गोल्‍ड
# अंजुम मुदगिल
# सिल्‍वर
# मेडल