फगवाड़ा में चौथे दिन भी बाज़ार व अधिकतर स्कूल रहे बंद

फगवाड़ा, 16 अप्रैल (प्रिथीपाल सिंह बोला): शुक्रवार 13 अप्रैल देर सायं से फगवाड़ा शहर में तनावपूर्ण हुआ माहौल अभी भी शांत नहीं हुआ है। सोमवार अधिकतर स्कूलों ने छुट्टी रखी व अधिकतर बाजार व दुकानें बंद रही। बाजारों में कुछ दुकानें खुली लेकिन जब मोटरसाइकिल पर युवक इकट्ठे होकर बाजारों से गुजरे तो सभी ने शटर बंद कर दिए। बतानेयोग्य है कि किसी भी संगठन दलित समाज या हिंदू संगठन द्वारा बाजार बंद या स्कूल बंद का ऐलान नहीं किया है। फिर भी लोग दहशत के चलते खुद ही अपनी दुकानें बंद कर बैठे हैं व स्कूल मैनेजमेंट किसी भी अनहोनी घटना से बचने के लिए स्कूल बंद कर रहे हैं। बतानेयोग्य है कि शहर में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है व शहर निवासियों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए पुलिस फोर्स निरंतर गश्त कर रही है। लेकिन समय-समय पर आ रही अफवाहों के कारण लोग दहशत में है। शहर में जगह-जगह पर पंजाब पुलिस, आर.पी.एफ., आर.ए.पी. व बी.एस.एफ. के कर्मचारी तैनात है व समय-समय पर पुलिस उच्चाधिकारियों के हूटर बजाती गाड़ियां गुजर रही है। जिलाधीश मोहम्मद तैय्यब व एस.एस.पी. संदीप शर्मा ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर शहर की स्थिति का जायजा लिया व दोनों पक्षों के साथ अधिकारियों की बैठकों का दौर जारी है।