जलियांवाले बाग के घटनाक्रम के सम्बन्ध में सांसद वरिन्द्र शर्मा को याद पत्र सौंपा


लंदन (मनप्रीत सिंह बद्धनी कलां) : जलियांवाले बाग के घटनाक्रम के सम्बन्ध में सांसद वरिन्द्र शर्मा द्वारा ब्रिटेन की सरकार को माफी मांगने और यू.के. के स्कूलों कालेजों के इतिहास में इस घटनाक्रम को अंकित करवाने और लंदन में उन शहीदों की यादगर बनाने के लिए शुरू की मुहिम का समर्थन करते हुए प्रो. मोहन सिंह फाऊंडेशन कनाडा के प्रधान साहिब सिंह थिंद ने व इंग्लैंड कबड्डी फैडरेशन यू.के. के चेयरमैन हरनेक सिंह नेका मैरीपुर की अगुवाई में ब्रिटेनों की संसद में एक मांग पत्र सांसद वरिन्द्र शर्मा को सौंपा गया। यह मांग पत्र देते हुए साहिब सिंह थिंद ने कहा कि यदि कनाडा सरकार कामागाटा मारू की गलती को स्वीकार करते हुए संसद में माफी मांग सकती है तो ब्रिटेन सरकार जलियांवाले बाग की घटना सम्बन्धी माफी क्यों नहीं मांग सकती।
उन्होंने एम.पी. शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अमृतसर में उन पीड़ित परिवारों के बुज़र्ुगों को मिलकर आए हैं जिनके द्वारा गत 35 वर्षों से ज्यादा समय से इस मुहिम को चलाया जा रहा है। सांसद वरिन्द्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मुहिम में सरकार को माफी मांगने और यू.के. के स्कूलों कालेजों की ऐतिहासिक पुस्तकों में इस घटनाक्रम को अंकित करने और लंदन में उन शहीदों की यादगार बनाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे, उन्होंने इस मुहिम का समर्थन करने पर प्रो. मोहन सिंह फाऊंडेशन कनाडा व इंग्लैंड कबड्डी यू.के. का धन्यवाद किया। इस मौके पर सरबजीत सिंह, सरबजीत कौर, अनिल सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।