प्रदेश में 89.36 लाख मीट्रक टन गेहूं की हुई खरीद : भारत भूषण

बठिंडा/तलवंडी साबो, 25 अप्रैल (डॉ. पवन शर्मा) : खाद्यएवं सिविल सप्लाई मंत्री, पंजाब सरकार, श्री भारत भूषण आशु ने तलवंडी साबो और रामा मंडी की दाना मंडी का दौरा करके गेहूं खरीद प्रबंधों का जायज़ा लिया। उन्होेंने अपने इस पहले दौरे के दौरान बताया कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गेहूं की फसल को बर्बाद नहीं होने देगी और किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने देगी। खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री ने बताया कि मंगलवार शाम तक राज्यभर में 91 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंचा है। जिसमें से 89.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं की ख़रीद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि खरीदा हुआ गेहूं बहुत ही तेज़ी से मंडियों से राज्य की एजेंसियों और भारतीय खाद्यनिगम के गोदामों में भंडारण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा खरीदा गया अनाज सीधा मंडियों से दूसरे राज्यों में भेजने की व्यवस्था की गई है जिससे मंडियों में गेहूं के अंबार न लग सकें। श्री आशु ने कहा कि इस सीजन के लिए भारतीय खाद्य निगम की तरफ से पंजाब से दूसरे राज्यों में गेहूं की ढुलाई के लिए 400 रेल गाड़ियां अप्रैल-मई 2018 में चलाईं जा रही हैं। पंजाब सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम को लिखा गया है कि पंजाब के किसानों के हितों को प्रमुख रखते हुए और अधिक रेल गाड़ियां चलाईं जाएं जिससे॒खरीदा गया अनाज साथ-साथ ही मंडियों से उठाकर सीधा उपभोग वाले राज्यों में भेज दिया जाये।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए खाद्यएवं सिविल सप्लाई मंत्री ने बताया कि 24 अप्रैल 2018 तक 9373.28 करोड़ रुपए आढ़तियों के खातों में तब्दील कर दिए गए हैं। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राज्यभर में खरीद, ढुलाई और अदायगियों का काम समय पर पूरा किया जा रहा है।