शाहकोट उप-चुनाव :गैर-विवादित व बेदाग नेता बनें उप-चुनाव उम्मीदवार

जालन्धर, 30 अप्रैल (मेजर सिंह) : विधानसभा हलका शाहकोट के उप चुनाव के लिए उम्मीदवार बनने के इच्छुक कांग्रेस के पांच नेताओं ने पार्टी हाईकमान पर पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की है कि अकालियों का गढ़ तोड़ने के लिए गैर-विवादित व साफ-सुथरी छवि वाले नेता को उम्मीदवार बनाया जाए। किसी भी नेता का सीधा नाम लिए बिना इन नेताओं ने कहा कि हलके के पार्टी कार्यकर्त्ताओं में इस समय भारी आशंका व चिन्ता पाई जा रही है कि कहीं किसी गलत फहमी या जानकारी की कमी के कारण कहीं विवादित व्यक्ति को उम्मीदवार न बना दिया जाए, इस चिन्ता के बारे में नेतृत्व को सुचेत करने के लिए वह प्रैस कान्फ्रैंस करने आए हैं। कांग्रेस नेताओं में डॉ. नवजोत सिंह दाहीया, पूर्व मंत्री स. बृज भुपिन्द्र सिंह लाली, स. राजनबीर सिंह और स. पूरन सिंह थिंद शामिल थे। जारी बयान में ज़िला कांग्रेस (देहाती) के प्रधान कैप्टन हरमिन्द्र सिंह के भी हस्ताक्षर थे व वह किसी ज़रूरी कार्य के कारण पत्रकार सम्मेलन में नहीं आ सके। वर्णनीय है कि हलके के एक नेता के बिना गैर-कानूनी रेत कारोबार में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। उक्त नेताओं ने आज ज़ाहिर किया कि पार्टी हाईकमान हलके के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्त्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए साफ-सुथरी छवि वाले नेता को उम्मीदवार बनाएगी।