खट्टर पर रोड शो दौरान फेंका काला तेल, आरोपी काबू

हिसार, 17 मई (अ.स.) : हिसार में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के रोड शो के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पर काला तेल फैंकने का समाचार सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा। परंतु आधिकारिक तौर पर उसकी पुष्टि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री देवीभवन मंदिर पहुंचे। वहां पर गायों को सवामणि खिलाते वक्त एक युवक ने चौ. देवीलाल अमर रहे के नारे लगाये, जिसको बाद में पुलिस ने काबू कर लिया। इस के बाद सोशल मीडिया पर एक ओर बात वायरल हो गई। जिसमें मंदिर में पूजा करने गए सीएम पर स्याही फेंकने की सूचना आई व मंदिर में ही मुख्यमंत्री कपड़े बदलने गये। रोड शो का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाये जाने की भी बात सामने आई है जिसमें पुलिस द्वारा एक-दो युवकों को हिरासत में भी लिए जाने की समाचार है।  कल ही युवा कांग्रेस ने काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। स्याही फेंकने की घटना निंदनीय : बिश्नोई : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं हिसार ज़िले के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर रोड शो के दौरान स्याही फेंके जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी मुख्यमंत्री को रोड शो करने का अधिकार है और विरोध जताने का यह तरीका किसी भी तरह से सही नहीं है। मुख्यमंत्री राज्य का मुख्य प्रतिनिधि होता है और उनके साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय एवं निंदनीय है।खट्टर साहब पर हमला बहुत बड़ा संकेत  : आप : हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर काले तेल से हुए हमले पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी हिसार प्रवक्ता अनूप सिंह चानौत ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रति हरियाणा की जनता में गहरी नाराजगी है और इस गुस्से का सामना भाजपा के नेताओं को हर जगह पर झेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साहब पर हमला बिल्कुल साफ संकेत है कि हरियाणा की जनता में सरकार की नीतियों को लेकर गहरा रोष है। ऐसे हमले करना सही नहीं है लेकिन भाजपा सरकार को अब सोचना पड़ेगा नहीं, तो आने वाले चुनावों में जनता इनको गांवों और शहरों में घुसने भी नहीं देगी।