राज्यों की सहमति से ही पैट्रोल, डीज़ल को जी.एस.टी. में लाना सम्भव : मलिक

जालन्धर, 21 मई (शिव शर्मा) : पंजाब भाजपा के प्रधान और राज्यसभा सदस्य श्री श्वेत मलिक ने पैट्रोल, डीज़ल को सस्ता करने के लिए जी.एस.टी. में लाने की बात राज्यों पर फेंकते हुए कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को पैट्रोल, डीज़ल जी.एस.टी. में लाने के लिए मज़बूरन दबाव नहीं डाल सकती है, क्योंकि राज्य सरकारों का यह मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है, जिस कारण राज्य सरकारों की सहमति के साथ ही पैट्रोल, डीज़ल को जी.एस.टी. में लाया जा सकता है। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुये पंजाब भाजपा प्रधान ने कहा कि बेशक देश में अधिकतर भाजपा की सरकारें हैं परन्तु इसके अतिरिक्त भी केन्द्र इस मुद्दे पर दबाव नहीं डाल सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पैट्रोल, डीज़ल को जी.एस.टी. में लाने के लिए जी.एस.टी. कौंसिल में पहुंच कर कांग्रेस में इस बात का श्रेय ले सकते हैं। पैट्रोल, डीज़ल पर लगातार महंगा होने के बारे में पूछे एक सवाल पर श्री मलिक ने कहा कि दूसरी तरफ तो केन्द्र ने महंगाई से काफी राहत दी है कि दालें लगातार रिकार्ड तोड़ सस्ती हुई हैं। लंगर पर जी.एस.टी. को हटाने के बारे में पूछे सवाल पर श्री मलिक ने कहा कि उनका नाता श्री अमृतसर के साथ है वह इस बारे में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेतली के पास मामला उठा कर राहत दिलाने की मांग करेंगे। पंजाब भाजपा प्रधान श्री मलिक ने कैप्टन सरकार पर बरसते हुए कहा कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं है। सरकार को मुख्यमत्री या मंत्री नहीं बल्कि अधिकारी चला रहे हैं, जिस कारण राज्य का प्रत्येक वर्ग दुखी है। किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं व उनको थानों में परेशान होना पड़ रहा है। 5 रुपए बिजली देने के स्थान पर औद्योगिक इकाईयों के लिए 20 फीसदी बिजली महंगी कर दी गई है। शगुन स्कीम बंद कर दी गई है।  बुजुर्ग पैंशनों के लिए तरस रहे हैं व बैंकों को पैंशनें दिलाने के लिए बैंकों को ओवर ड्राफ्ट करने के लिए कहा जा रहा है।