जून से आरम्भ होगी ‘स्मार्ट राशन कार्ड’ योजना

चंडीगढ़, 21 मई (अ.स.) : राज्य सरकार राशन में हेरा फेरी बंद करने के लिए जून से ‘स्मार्ट कार्ड राशन’ स्कीम शुरू करने जा रही है। जिसके तहत राशन कार्ड का लाभ लेने वाले सभी लाभकारियों को आधार कार्ड के साथ लिंक किया जा रहा है और जून माह से इसी प्रणाली के तहत राशन बांटा जाएगा। इसके तहत आधार कार्ड के अनुसार उंगली की छाप या आंखों के स्कैन के आधार पर लाभपात्रियों की पहचाने करके ही राशन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार राशन डिपो होल्डरों की कमिश्न भी दोगुना करने जा रही है और इस सम्बन्धी जल्द सरकार नोटीफिकेशन जारी करेगी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए खाद्य और सिविल स्पलाई मंत्री भारत भूषण आशू ने कहा कि उनके द्वारा वित्त मंत्री के साथ इस सम्बन्धी बात कर ली गई है और जल्द डिपो होल्डरों को अप्रैल 2016 से शेष कमिश्न भी जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब डिपो होल्डरों को कमिश्न 25 पैसे से बढ़ा कर 50 पैसे प्रति किलो मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में योग्य लाभपात्रियों को गेहूं की बांट ई.पी.ओ. मशीन (इलैक्ट्रोनिक प्वाईंट आफ मेल) द्वारा की जाया करेगी और 1400 इन्सपैक्टरों को यह मशीन दी जाएगी। इसके तहत प्रत्येक इंस्पैक्टर 10-12 डिपो कवर करके बांट प्रक्रिया को विश्वसनीय बनाएगा।