तेलंगाना के विधायकों द्वारा जंग-ए-आज़ादी यादगार का दौरा

करतारपुर, 26 मई (अ.स.): आज यहां तेलंगाना के विधायकों द्वारा परिवारों सहित जंग-ए-आज़ादी यादगार का दौरा किया गया। यह विधायक पंजाब के विभिन्न ऐतिहासिक, विरासती व धार्मिक स्थानों के दौरे पर हैं। इन विधायकों में चेयरमैन वी. गंगाधर गौड़ सदस्य विधान परिषद्, विधायक जी. वित्तल रैड्डी, विधायक श्री पुता मद्धवर, विधायक श्री चिंता प्रभाकर, विधायक श्री टी. प्रकाश गौड़,  विधायक वी. श्रीनिवासन गौड़, विधायक श्रीमती कोंडा सुरेखा, विधायक श्री डोनथी मैडवा रैड्डी, विधायक रागी कृष्णनाहिया, विधायक श्री पोंटा रविंदर, विधायक श्री कोंडा मुरलीधर राव, विशेष सदस्य श्री बालासानी लक्ष्मी नारायण,  विधायक श्री फारूक हुसैन, विधायक श्री पैटरी सुधाकर रैड्डी, सरकारी चीफ विहिप टी.एल.सी. व पंजाब विधायक कमेटी चंडीगढ़ के अधिकारी नरिंदर सिंह भट्टी, भलाई विभाग चंडीगढ़ के डिप्टी डायरैक्टर परमिंदर सिंह गिल, ज़िला भलाई अधिकारी जालन्धर लखविंदर सिंह मुल्तानी शामिल थे। इस अवसर पर विधायकों व उनके परिवारों ने इस यादगार को स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों का दौरा किया परंतु जो सुकून व प्रेरणा यहां के माहौल में मिलती है, वह कहीं और नहीं मिली। उन्होंने पंजाब सरकार व इस यादगार की रूपरेखा करने वाली जंग-ए-आज़ादी फाऊंडेशन की दूरगामी सोच की प्रशंसा की। इस अवसर पर जंग-ए-आज़ादी यादगार मैनेजिंग कमेटी के सचिव डा. लखविंदर सिंह जौहल व यादगार के मैनेजर बीविन मैथ्यू भी मौजूद थे।