पहले ही दिन सब्ज़ियां रसोई से दूर

फिरोज़पुर, 1 जून (मलकीयत सिंह) : विभिन्न किसान जत्थेबंदियों और किसानों के आहवान पर जहां राज्य की बड़ी सब्ज़ी मंडियां बंद रही, वहीं छोटी मंडियों में न-मात्र ही सब्जी बेची गई। समूचे पंजाब अन्दर लुधियाना, अमृतसर, फिरोज़पुर, जालंधर, पटियाला की मंडियों में सबसे अधिक सब्ज़ी बिकती हैं और अकेले फिरोज़पुर में सब्ज़ी लोड होकर पंजाब की मंडियों सहित मध्य भारत को भेजी जाती हैं, जो आज 1 जून से 10 जून तक बंद के पहले दिन किसी भी राज्य में सब्ज़ी नहीं भेजी गई। सब्जी मंडियां बंद होने के कारण आज पहले दिन राज्य की मुख्य मंडियों में करीब 50 से 60 लाख रुपए का माल नहीं बिका और अगर सभी मंडियों की बात की जाए तो यह नुकसान एक करोड़ के नज़दीक पहुंचने की संभावना हैं। बाहर से सब्जियां न आने के कारण पहले दिन ही सब्जियाें के दाम 3-4 रुपए से अधिक 10-15 रुपए तक पहुंच गए। सब्जी मंडियां बंद होने के कारण जहां किसानों को घाटा पड़ने का खदशा हैं, वहीं आढ़तियाें और व्यापारी भी करोड़ों रुपए के चूनें में आ जाएगें। किसानों द्वारा बंद को भारी समर्थन : सब्ज़ी उगाने वाले किसान अगर सिर्फ इस सब्ज़ी की काशत पर निर्भर हैं, पिछले समय से नामात्र दाम से अति दुखी हैं, जिनका कहना हैं कि कद्दू 5 रुपए, टमाटर 2 रुपए, टिंडा 10 रुपए, गोभी 10 रुपए, बेंगन 5 रुपए, बैंगनी 5 रुपए, मिर्चे 3 रुपए, शिमला मिर्चे 2 रुपए बेच कर वह कर्जाई हो चुके हैं। किसानों ने कहा कि वह अब इन 10 दिनों में प्रतिदिन ही सब्ज़ी तोड़ेगें और ़खुद लाकर बाज़ार में बेचेगें। उन्होंनें यह भी कहा कि तौड़ी सब्जी का चौथा हिस्सा भी अगर बिकेगा तो वह भी फायदें में रहेगें और ना बिकने वाली सब्ज़ी को वह अपने पशुओं को डाल दिया करेगें। लोगों में हाहाकार : सब्जियां और दूध न आने के कारण आज पहले दिन ही लोगों में हाहाकार मचना शुरू हो गया हैं। लोगों का कहना हैं कि सब्जी न आने के कारण कैसें ना कैसें वह अपना बुत्ता सार सकते हैं, पर दूध न आने के कारण वह छोटे-छोटे बच्चों को क्या पिलाएगें। यहां तक कि प्याज़ बढ़कर 100 रुपए तक पहुंचते रहे, जिसको वह खरीद ही रहे हैं। उनका यह भी कहना हैं कि सब्जी मंडी में सब्जी का मुल्य 3-4 रुपए होता हैं, जिसको वह 15-20 रुपए प्रति किलो खरीदते हैं, जिसमें लाभ रेहड़ी वाले, दुकानदार और व्यापारी उठाते हैं। लोगों ने कहा कि अगर आज भी सब्ज़ी 30-40 भी होती हैं तो वह  खरीदने के लिए तैयार हैं।